अन्य
एसपी सुश्री प्राची सिंह ने अधिकारियो के साथ यातायात माह का किया समापन।
एसपी सुश्री प्राची सिंह ने अधिकारियो के साथ यातायात माह का किया समापन। ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - सिद्धार्थनगर। पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर मे यातायात माह नवंबर-2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सभी को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए इनका पालन करने की अपील की गयी। यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिया मे स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया। यातायात माह नवम्बर-2024 के समापन पर पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा यातायात माह नवम्बर में रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में आयोजित यातायात से सम्बन्धित कार्यक्रमों (लेखन/पेन्टिग आदि) में प्रतिभाग लिए स्कूली-बच्चो को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । यातायात पुलिस जनपद सिद्धार्थनगर को यातायात माह को सकुशल सम्पन्न कराने एवं चालकों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिलाने व यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ क्षेत्राधिकारी यातायात सुजित कुमार राय व क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कान्त सिंह आदि मौजूद रहे । पुलिस लाइन मं यातायात माह के समापन के दौरान हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा-08 से 12 तक भाग लेने वाली छात्र/छात्राओ में में सकीना ने प्रथम चांदनी ने द्वितीय, भाग्यलक्ष्मी चौरसिया व शालिनी पाण्डेय ने सामूहिक रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुलिस में यातायात माह के दौरान हुई निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 08 से 12 तक में भाग लेने वाले छात्रों में सभ्या ने प्रथम, उपेन्द्र त्रिपाठी व विकास प्रजापति ने सामूहिक रुप से द्वितीय अदिति सैनी व सोनम कसौधन ने सामूहिक रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । यातायात माह के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 9462 वाहनों से कुल 1,02,29,000-रूपये का चालान किया गया जिसमें 7095 दो पहिया वाहन जो बिना हेलमेट तीन सवारी दो पहिया में 450 .वाहन 152 बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन 158 बिना इन्शोरेन्स के वाहन बिना ड्राइविंग लाइसेन्स 489 वाहन अन्य अपराधो में 1118 वाहनों का चालान किया गया । उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों व अन्य लोगो को वाहन का प्रयोग करते समय निम्न सावधानिया बरतने हेतु बताया गया । 1-रान्ग साईड ड्राइविंग करने से बचे । 2-विहित गति सीमा से अधिक गति से वाहन कभी भी मत चलाये । 3-चार पहिया वाहन चालक एवं अगली सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट धारण किया जाय । 4-वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करे । 5-दो पहिया वाहन चालक तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाये । 6-शराब एव नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाये । 7-राँग पार्किंग ना करे । 8-वाहन चलाते हुए मास्क का प्रयोग करें ।
