अन्य

जन कल्याण समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण लगाए गए 50 पेड़ : सराहनीय कार्य।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल सिद्धार्थ नगर। जन कल्याण समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण वटवासिन माता मंदिर परिसर गालापुर व आर आर एन एकेडमी पर लगाए गए 50 से अधिक पौधे। सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चतुर्वेदी "सनातनी" व प्रवीण त्रिपाठी के अगुवाई में एक जुलाई से 14 जुलाई तक भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है । जिसमें अब तक सैकड़ों पौधे रोपित किए गए और उनके संरक्षण की सपथ ली गई। इसी क्रम में 14 जुलाई को गलापुर स्थित माता वट वासिनी मंदिर और राधेश्वरी राम निवास एकेडमी पर लगभग 51 पौधे रोपित किए गए जिसमे छायादार,औषधीय व फल वाले वृक्षों के पौधे रोपित कर उनके रख रखाव की सपथ ली गई और लोगों को उनके फायदे तथा उनके अभाव में होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। गालापुर मंदिर परिसर व आर आर एन एकेडमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आम, नीम, गूलर, पाकड़, बेल, पीपल, बरगद, चितवन, कदम सहित गुड़हल, गुलाब, आदि फूलों के 51 पौधे लगाए गए। आपको बताते चलें की जन कल्याण समिति ने समय समय पर कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करके समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद भी करती रहती है और लोगों को जागरूक भी करती रहती है। पौध रोपण के कार्यक्रम में प्रवीण त्रिपाठी, प्रेमा त्रिपाठी, सच्चिदानन्द मिश्रा, दिनेश चतुर्वेदी "सनातनी, वीरेंद्र पाण्डेय, पंकज उपाध्याय, गगन मिश्रा, आचार्य बृजेश पाठक, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, श्रेय प्रकाश त्रिपाठी, कुल्दीप ओझा, दयानंद पाण्डेय, शिवा पाण्डेय, कन्हैया यादव, रामकृष्ण पाठक, रामशंकर चौरसिया, विशाल पाठक, संदीप सिंह आदि ने वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय प्रयास किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button