दो शिक्षकों ने बीईओ को बनाया ब्लैकमेलिंग का शिकार, 10 लाख रुपये की मांग पर मचा हड़कंप
ऑडियो-वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी, सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली।जिले के शिक्षा विभाग में एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है, जहां दो शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को फंसाकर उनसे 10 लाख रुपये की मांग कर डाली। ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी सिटी मानुष पारीक से की, जिसके बाद सुभाषनगर थाने में दोनों आरोपित शिक्षकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक, रामनगर ब्लॉक में तैनात बीईओ के घर पर प्राथमिक विद्यालय मझौआ के शिक्षक शुभम कुमार और राकेश कुमार लगातार आना-जाना करते थे। दोनों ने धीरे-धीरे अफसर से मेलजोल बढ़ाया और एक दिन शराब की बोतल लेकर पहुंचे। जब अफसर ने शराब पीने से इंकार किया, तो दोनों ने चालाकी से मोबाइल पर उनका ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद आरोपियों ने अफसर को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने 10 लाख रुपये नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। बीईओ के मुताबिक, जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों शिक्षकों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़ित अधिकारी ने बताया कि यह साजिश उन्हें बदनाम करने और दबाव में लाने के उद्देश्य से रची गई थी। मामले की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने बताया कि शुभम और राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक साक्ष्यों से आरोप गंभीर प्रतीत हो रहे हैं, जांच पूरी होने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।



