अन्य

कवरेज करने पर प्रधान प्रतिनिधि ने साथियों के साथ महिला पत्रकार पर किया जानलेवा हमला । इस घटना को लेकर पत्र कार संगठनों में आक्रोश – पत्रकार संगठन करेंगे एसपी अभिषेक अग्रवाल से मुलाकात।

कवरेज करने पर प्रधान प्रतिनिधि ने साथियों के साथ महिला पत्रकार पर किया जानलेवा हमला ( इस घटना को लेकर पत्र कार संगठनों में आक्रोश - पत्रकार संगठन करेंगे एसपी से मुलाकात । रियाज खान - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल बांसी, सिद्धार्थ नगर। महिला पत्रकार सुषमा स्वराज मिश्रा ने बांसी कोतवाली में एक तहरीर देकर दबंगों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक पीड़िता बुद्ध का संदेश अखबार की रिपोर्टर है। वह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सच को उजागर करने का कार्यक्रम करती आ रही है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर वह विकास खंड खेसरहा के ग्राम बरनवार में विकास की जमीनी हकीकत जांचने पहुंची तो मौके पर पाया कि मात्र तीन मजदूर घास छीलने का काम कर रहे थे। जबकि प्रधान अवैध रूप से इसी चकरोड का मरम्मत कार्य दिखा कर दो बार भुगतान निकाल चुके हैं। जो कि ग्रामीणों के साथ धोखा और सरकारी धन का गलत ढंग से ब्यक्तिगत लाभ प्रधान द्वारा स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इसी खबर को अपने बुद्ध का संदेश अखबार में प्रकाशित कर दिया। जिसे पढ़ कर आक्रोश में गोलबंद हो कर प्रधान प्रतिनिधि सदानन चौधरी व दिनेश पांडेय आदि ने मुझे गांव में धोखा से बुला कर मेरे साथ मार-पीट गाली गलौज व अश्लील हरकतें किया है। इस घटना की प्रथम दृष्टया रिपोर्ट कोतवाली बांसी में पीड़िता द्वारा ०६ दिसंबर को दिया गया था लेकिन अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है । पीड़िता सुषमा स्वराज ने बताया है कि कोतवाली बांसी में मुझे बुला कर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। बांसी पुलिस दबंगों का साथ दे रही है। एसे में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। इस स्थिति में पीड़िता एवं परिवार के जान माल के सुरक्षा की जिम्मेदारी बांसी पुलिस की होगी। महिला पत्रकार पर हुए इस हमले से पत्रकारों में आक्रोश ब्याप्त है। इस मामले को लेकर पत्र कारों के कई संगठन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दबंगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button