अन्य
माहिम वेस्ट मुम्बई में खुला वेब्स कैंसर सेंटर – कैंसर मरीजों को मिलेगी नई जिंदगी।
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता - माहिम मुम्बई। आज माहिम वेस्ट मुम्बई में वेब्स कैंसर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस खबर से माहिम के अलावा पूरे महाराष्ट्र प्रदेश एवं मुम्बई जा कर उत्तर प्रदेश बिहार व पड़ोसी देश नेपाल के कैंसर पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों में कैंसर जैसे जानलेवा लाइलाज बीमारी को ठीक होने की उम्मीद जग गई है। वेब्स कैंसर सेंटर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डा० एम एस गणेश प्रोफेसर एवं हेड डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल आनकोलोजी वैदेही कैंसर सेंटर बेंगलूरू ने कहा कि इस आधुनिक वेब्स कैंसर सेंटर में कैंसर पीड़ित अपना इलाज करा कर नई जिंदगी पाने की आस में लग गए हैं। इस आधुनिक वेब्स कैंसर सेंटर में अजीम खान के बेटे डा० खान मोहम्मद एजाज कैंसर पीड़ित मरीजों का कुशल इलाज करेंगे। आज रविवार को इस आधुनिक वेब्स कैंसर सेंटर की शुरुआत माहिम वेस्ट मुम्बई में किया गया है। इस मौके पर हज़रत अल्लामा मौलाना हाजी सैय्यद मोहम्मद अशरफ साहब खतीब व इमाम मुम्बई ने दुआ ख्वानी किया। इस शुभारंभ अवसर पर मोहम्मद महबूब कुरैशी सईद अहमद मोहम्मद फिरोज कुरैशी रहमत अली सहित भारी संख्या में माहिम व आस पास के गणमान्य लोग मौजूद रहे।





