चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर फेंके गये पत्थर, बोली AAP-प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने किया हमला

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गये। एक आप नेता ने कहा,‘‘ नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया।’’
इस बीच, पुलिस ने कहा है कि किसी ने भी केजरीवाल की कार पर पत्थर नहीं फेंका बल्कि कुछ लोग उन्हें काला झंडा दिखाने की चेष्टा कर रहे थे जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया। इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं और पुलिस उनके लिए रास्ते को सुचारु बना रही है। इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।