कावेरी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई सांसदों का है आवास, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

नई दिल्ली में कावेरी अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल को करीब 1.22 बजे आग लगने की जानकारी मिली। 14 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। इस अपार्टमेंट में कई सांसदों का आवास है और यह बिल्डिंग संसद भवन के बिल्कुल पास है। अपार्टमेंट में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक ये अपार्टमेंट वीआईपी बिल्डिंग कही जाती है। इस अपार्टमेंट में लोकसभा और राज्यसभा के कई सासद रहते हैं और यह संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना दोपहर 1:22 बजे मिली।
देखें वीडियो
पटाखों से लगी आग
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए, एक शख्स ने बताया कि घर में उसकी बेटी के शादी के लिए कई गहने और कीमती चीजें रखी हुई थीं। आग लगने से मेरा बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मेरी बेटी भी झुलस गई है, इलाज अस्पताल में चल रहा है। जब आग लगी फ्लैट में कुत्ता भी मौजूद था, उन्हें यह नहीं पता चला कि आग कैसे लगी। लेकिन लगता है कि बच्चे पटाखा चला रहे थे और उसी वजह से आग लग गई।
2020 में हुआ था उद्घाटन
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि चौदह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात 2:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस इमारत का उद्घाटन 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसमें कई लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास हैं। अधिकारी ने आगे कहा, “चौदह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दोपहर 2:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग घरेलू सामान में लगी थी।”
फायर बिग्रेड पर देरी के आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि, विभाग की तरफ से ऐसे किसी भी आरोप को नकारा गया है। यह आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई थी। इसके बाद दमकल की टीम ने इस पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इससे हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।