देशराज्यहरियाणा

राहुल गांधी के बयान से BJP के निशाने पर Congress, मोहन बड़ौली ने दी देश से माफी मांगने की सलाह

राहुल गांधी के बयान को लेकर एक ओर जहां संसद के सत्र में लगातार हंगामा जारी है। वहीं, संसद के बाहर देश भर में भी इस बयान को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की जमकर निंदा की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से तो राहुल गांधी के बयान पर जमकर उन्हें और कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी जा रही है। हरियाणा के राई से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्हें और कांग्रेस नेताओं को बड़ी नसीहत दी है।

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी के पद पर हैं। उन्होंने कहा कि देश के एक बहुत बड़े धर्म के लोगों की आत्मा को ठेस पहुंचने वाला बयान देना बहुत गैर जिम्मेदाराना काम है।

संवैधानिक पद पर होते हुए लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर देश के बहुत बड़े हिंदू समाज के बारे में जो अपशब्द कहे गए और जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह शब्द कभी भी इस प्रकार से किसी भी धर्म के बारे में बोलना बहुत गैर जिम्मेदाराना है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं और राहुल गांधी को नसीहत देते हुए इस बयान पर देश से माफी मांगने और कभी भी किसी भी धर्म के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी।

ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे बचना चाहिए, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को इससे बचना चाहिए।

उन्होंने देश के अन्य राजनीतिक दलों को भी इस प्रकार की बयानबाजी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने कभी भी इस प्रकार से किसी धर्म के बारे में कोई बयान नहीं दिया।

इस प्रकार के बयान से देश कमजोर होता है। नेताओं को देश के बारे में सोचना हिए। लोगों की भावनाओं के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के बयान की निंदा कते हुए उन्हें देश से माफी मांगने की सलाह दी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button