‘बोरी में सड़ा आम है’, बोलकर रोड पर फेंक दिया महिला का शव, लुधियाना में 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना में बोरी में लाश फेंकने के मामले में पुलिस ने 24 घंटों में ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मृतक महिला के सास-ससुर व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। पकड़े गए तीनों ही आरोपी प्रवासी है और यूपी के लखनऊ ज़िले के गांव मालहा के रहने वाले हैं और लुधियाना के महाराज नगर इलाके में किराए के एक मकान में रहते हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं।
इस वजह से हुई महिला की हत्या
मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय रेशमा के रूप में हुई है जिसका पति अपनी करीब 6 से 7 वर्षीय बेटी के साथ हाल फ़िलहाल अपने गांव (लखनऊ) में ही रह रहा है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या का कारण सास-ससुर द्वारा उसके चरित्र पर शक करना था। क्योंकि रेशमा अपनी मर्जी से घर से बिना किसी को बताए आया व जाया करती थी और उसके सांस-ससुर कृष्ण कुमार और दुलारी देवी इस बात को लेकर अक्सर काफ़ी नाराज़ रहते थे।
लोगों को बताया बोरी में सड़ा हुआ आम है
रेशमा के साथ मंगलवार देर शाम देरी से घर पर आने को लेकर कहासुनी में दोनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के अगले ही दिन लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बोरी में डाल दिया और उसे ठिकाने लगाने के लिए अपने ही एक दूर के रिश्तेदार अजय कुमार को बुलाया लिया। रेशमा की लाश के बोरे को बाइक पर लाद कर दोनों आरोपी ससुर कृष्ण व अजय इधर-उधर घूमते रहे और जब एक जगह आगे पुलिस का नाका देखा तो नाके से पहले ही बोरी को फेंकने लगे जिस पर जब आसपास खड़े लोगों ने उनसे बोरी के बारे में पूछ लिया तो पहले तो बोरी में ख़राब आम होने का हवाला दिया और फिर बाद में बोरी में मरा हुआ कुत्ता बताने लगे।
बाइक और बोरी छोड़कर भाग गए थे आरोपी
जब लोगों को शक हुआ और उन्होंने वीडियो बनानी शुरू कर दी तो दोनों एकाएक घबरा गए और बोरी को वहीं पर फेंक कर और अपनी बाइक को भी वहीं पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने बोरे को खोलकर चेक किया तो उसमें रेशमा की लाश थी। पुलिस ने रेशमा की लाश और आरोपियों की बाइक को तुरंत अपने कब्ज़े में ले लिया और बाइक के नम्बर और लोगों द्वारा आरोपियों की बोरा फेकते हुए की बनाई गई वीडियो की मदद से तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि के पकड़े जाने के बाद आरोपी अजय ख़ुद को यह कहते हुए बेकसूर होने का दावा कर रहा है कि उसे भी ख़राब हो चुके आमों की बोरी फेंकने की बात कहकर ही बुलाया गया था। मगर पुलिस को यह बात हज़म नही हुई और उसे भी आरोपियों का साथ देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस पूरे प्रकरण में कहीं रेशमा का पति भी तो शामिल नहीं। पुलिस अभी उससे संपर्क साधने की लगातार कोशिश कर रही है और अपनी आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।