
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
नई दिल्ली। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता महंत गुरुजी राजू चंदेल ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सफाई कर्मचारियों के प्रयागराज में चरण पखारते नजर आते हैं वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सफाई कर्मचारियों को राखी के मौके पर उन्हें राखी बांधकर जो उचित सम्मान व गौरव दिया है। यह ऐतिहासिक पुण्य कार्य इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।
चंदेल ने कहा कि आज अगर कोई राजनीतिक पार्टी वाल्मीकि समाज को सम्मान दे सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है इतिहास गवाह है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही वाल्मीकि समाज का तिरस्कार किया है और अपमानित किया है परंतु जो सम्मान देने का काम किया है वह मोदी सरकार ने किया है देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। चंदेल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में वाल्मीकि समाज व वाल्मीकि भगवान को जो सम्मान दिया है उसके चलते वाल्मीकि समाज का बच्चा-बच्चा भारतीय जनता पार्टी का सदैव ऋणी रहेगा आज भारतीय जनता पार्टी वाल्मीकि समाज को उनके अधिकार व सम्मान देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है आज वाल्मीकि समाज के नेता पूरे देश भर में उच्च पदों पर विराजमान है।चंदेल ने कहा कि जातीय जनगणना किए जाने का ऐलान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो किया है वह भी स्वागत योग्य है इस जातीय जनगणना में तमाम उन पार्टियों की आंखे खुल जाएंगी को पता चल जाएगा जो हमेशा ही वाल्मीकि समाज के अस्तित्व को नकारते चले आए हैं हमारी वाल्मीकि समाज की जनसंख्या दिल्ली में सबसे बड़ी संख्या में रहती है जो लगभग 33 लाख के करीब है और इस बार जाति जनगणना में सभी राजनीतिक दलों को पता चल जाएगा जब जाती है जनगणना के कॉलम में तमाम वाल्मीकि समाज के लोग वाल्मीकि अनुसूचित जाति लिखेंगे। और बात यही नहीं रुकती देश भर में सबसे बड़ी जनसंख्या आज वाल्मीकि समाज की है अनेकों राजनीतिक पार्टियों वाल्मीकि समाज के अस्तित्व को नकार्ती आई है परंतु भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार ने वाल्मीकि समाज के अस्तित्व को स्वीकार है और आगे भी शिव का आरती रहेगी।
चंदेल ने इस मौके पर कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किसी वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए एवं दिल्ली में सफाई आयोग के अध्यक्ष पद पर वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाए ।।



