देशराज्यहरियाणा

साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस की साइबर ठगी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 2 साईबर ठगों को किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने फर्जी तिरंगा ऐप बनाकर ट्रेडिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस उपलब्धि के लिए पलवल पुलिस की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए पलवल की पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगंला ने बताया कि पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए सक्रियता से काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते हुए लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पलवल पुलिस साईबर अपराधियों व फर्जी मोबाइल एप्स का पता करने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है।

इसी कड़ी मे 11 जून 2024 को थाना साईबर क्राईम मे तैनात हवलदार देवी सिंह को सूचना मिली कि एक फर्जी गैमलिगं एप्प तिरंगा के माध्यम से कलर ट्रेडिंग करके नई पीढी के बच्चो को लालच मे डालकर उनसे करोड़ों रुपयो का फ्रॉड किया जा रहा है।

यह फर्जी ऐप विदेशो मे रहने वाले लोगो द्वारा भारत मे मोटी रकम का फर्जीवाडा करने की नियत से चलाई जा रही थी। जिला पलवल मे इस फर्जी ऐप को य़ंश व कुलदीप नाम के व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहा था।

ये दोनों आरोपी Instagram, Facebook, Whattapp, Telegram व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बड़े इनफ्लुएंसर है, जिनके लाखों की संख्या मे फोलोवर है।

सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल देवी सिंह व ASI संदीप सिंह की टीम ने देवीलाल पार्क से दोनों ठगों को काबू किया। काबू किए गये ठग यश कुकरेजा वासी वार्ड न.12 जवाहर नगर कैम्प पलवल से मिले मोबाइल को चेक करने पर फ़ोन मे Tiranga App /Colour Trading से सम्बंधित विडीयो बनानी पाई गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी यश कुकरेजा उम्र 20 साल उपरोक्त के बैग से 1 एप्पल मैकबुक, 2 मौबाईल फोन, 1 हाथ घड़ी, 2 मैट्रो ट्रेन कार्ड, 1 स्टारबक्श कार्ड, 1 गेमजोन कार्ड, 5 विभिन्न बैक के ATM कार्ड व 5 लाख रूपये नकद बरामद हुए हैं।

19 साल के आरोपी कुलदीप के बैग से 8 मौबाईल फोन, 1 पावर बैंक, एक APPLE iPAD, 1 नोट गिनने की मशीन, 5 मोबाईल चार्जर, 2 लैपटोप चार्जर, 2 शूटिंग माईक, 5 विभिन्न बैक के ATM कार्ड, 1 मैट्रो ट्रेन कार्ड, 1 टाईटन घडी, 2 सोनेनुमा चैन, 1 सोनानुमा अंगूठी, 1 सोनानुमा ब्रेशलेट, 1 सोनानुमा कान की बाली, नकली नोटनुमा कागजात मिले।

पूछताछ व जांच मे पाया गया कि आरोपी यश व कुलदीप अपने उपरोक्त सोशल मिडिया पलेटफोर्म के माध्यम से इस फर्जी गैमबलिंग Tiranga एप्प को भर्मिक फोटो, विडीयो, हेशटेग के द्वारा भोले-भाले लोगो को उकसा कर इस एप्प पर रजिस्ट्रड कराते थे।

जिससे लोगो की मेहनत की कमाई इस एप्प के माध्यम से विदेश मे बैठे इस फर्जी एप्प के संचालको के पास जा रही थी। यश व कुलदीप इस फर्जी एप्प को बढावा देने व प्रसिद्ध करने के लिये अपने-2 सोशल मिडीया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गुमराह कर ठगी वारदात को अन्जाम देकर आए मुनाफे को आपस मे बांट लेते हैं। एसपी डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी पलवल डॉक्टर डॉ अंशु सिंगला ने प्रभारी साइबर क्राइम निरीक्षक नवीन कुमार एवं उनकी टीम की उक्त साइबर ठगी का भंडाफोड़ करने पर प्रशंसा करते हुए उन्हें नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गेमिंग एप के प्रलोभन में ना आए। रुपया कमाने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है।

इसलिए लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ना पड़े अन्यथा वे साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड अवश्य करें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button