देशराज्यहरियाणा

हरियाणा में एक और बोर्ड के गठन की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र

स्वर्णकार समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड के गठन हेतु स्वर्णकार संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मांगपत्र सौंपा।

इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने हरियाणा माटीकला बोर्ड का गठन पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अहम भूमिक निभाई, उसी तर्ज पर अब स्वर्ण कला बोर्ड का किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रदेश सह प्रमुख सुनील डावर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में स्वर्णकार समाज का अहम योगदान रहा, जिन्होंने तन-मन-धन से भाजपा की मदद की।

इसीलिए अब भाजपा का भी कर्तव्य है कि वे स्वर्णकार समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करें, ताकि पिछले काफी समय से रूके हुए स्वर्णकार समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान को गति दी जा सकें।

डावर ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग की हितैषी सरकार साबित हुई है, जिसने इस वर्ग के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है। जिसका उदाहरण हालही में प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर की वार्षिक आय बढ़ाकर, गु्रप-ए व बी के पदों में आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर पेश किया है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करती है तो हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनाने में स्वर्णकार समाज मदद करेगा।

इस अवसर पर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार लांबा, जयपाल लांबा, भाजपा जिला अध्यक्ष चंडीगढ़ सतपाल वर्मा, अशोक नंबरदार, राजेश सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button