खेल-खिलाड़ीदेश

भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, विराट कोहली की होगी वापसी

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में विराट कोहली की वापसी होगी।

जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की नजर में बने रहें।

जून में होने वाले विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए आखिरी टी-20 सीरीज है। जितेश ने ईशान किशन को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है।

उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और आज जितेश अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button