सदस्यता अभियान को लेकर किया गया कार्यशाला का आयोजन
बरेली। आंवला
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के बिसौली रोड स्थित एमके बैकट में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया तथा कल से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान में आंवला विधानसभा से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया तथा इसको सभी कर्मठ पार्टी कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्प और मेहनत के साथ पूर्ण करने को कहा गया इस दौरान जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मौर्य, ब्लॉक प्रमुख मित्रपाल सिंह, संजीव सक्सेना, रामनिवास मौर्य, प्रभाकर शर्मा, मनोज मौर्या, सुनील श्रीवास्तव, राम बहादुर प्रजापति, असलम खान, केपी सिंह, उषा सतीजा, वीना रस्तोगी, कुसुमलता,मोनिका सक्सेना आदि सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।




