देशराज्यहरियाणा

हिसार एयरपोर्ट के पास तलवंडी राणा रोड के निर्माण को लेकर चल रहा धरना खत्म, सरकार ने मानी मांगें

हरियाणा के हिसार जिला के तलवंडी राणा गांव के लिए सड़क निर्माण को लेकर चल रहा धरना खत्म हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनकी सड़क निर्माण की मांग को मान लिया गया है।

इस पर धरना कमेटी ने धरना खत्म करने की घोषणा की और डॉ. कमल गुप्ता ने धरनारत ग्रामीणों को फूल माला पहनकर घोषणा का स्वागत किया।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की चार दिवारी के साथ-साथ तलवंडी राणा गांव के लिए सड़क निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

जिस जमीन पर इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, उस जमीन की ट्रांसफर फाइल आज चंडीगढ़ मुख्यालय भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है शेष बचे कार्य को भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए वीरवार से ही बस सेवा भी शुरू हो जाएगी।

यह था मामला

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट बनने की वजह से गांव तलवंडी राणा की हिसार से दूरी बढ़ने के कारण ग्रामीण गांव के लिए सीधी सड़क की मांग कर रहे थे। अब लोगों की इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की सूझबूझ से 15 दिन में ही हुआ समाधान

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को लगभग 3 माह पहले ही नागरिक उड्डयन विभाग की बतौर मंत्री जिम्मेवारी दी गई थी। इस अल्प अवधि के दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करवाये।

करीबन 15 दिन पहले ही ग्रामीण डॉ. कमल गुप्ता से इस समस्या के समाधान के लिए मिले थे । इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही समाधान करवाया जाएगा, और इस समस्या का स्थाई समाधान हो गया।

धरनारत ग्रामीणों ने डॉ. कमल गुप्ता की सूझबूझ की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया। तलवंडी राणा गांव के ग्रामीण इस बात से खुश दिखे कि महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की वजह से उनके गांव और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ग्रामीणों ने इस बात के लिए भी मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का धन्यवाद किया कि सामान्य अस्पताल एवं बस स्टैंड भी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास बनने जा रहे हैं जिससे उनके गांव की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा धरना कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली, चैयरमैन ईश्वर मालीवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button