देशराज्यहरियाणा

आ गई हरियाणा के अपने एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख, मंत्री ने दिए निर्देश

हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से राज्य सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश के लोगों का अपना एयरपोर्ट का सपना साकार होने जा रहा है।

20 जून को मुख्यमंत्री नायब सिंह हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के फेज-2 के विभिन्न सिविल कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार एयरपोर्ट तथा सिविल एन्क्लेव अम्बाला की स्थापना को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग, एयरफोर्स अंबाला तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अम्बाला में स्थापित किए जा रहे सिविल एन्क्लेव के बारे वायुसेना अम्बाला के साथ हुए समझौते तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य को आगे बढाएं।

बैठक में जानकारी दी गई कि हिसार एयरपोर्ट से जुड़े जिन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है, उनमें हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएडीसी) चेयरमैन का कार्यालय एटीसी टावर की बिल्डिंग में बनकर तैयार हो गया है।

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे, कैटआई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button