आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन कर किया गया हवन पूजन

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला विलायतगंज स्थित आरडीपीडी गर्ल्स स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार बडे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सरस्वती पूजन व हवन पूजन किया गया।
हवन पूजन मे विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती पूजन पर फूल माला, प्रसाद व फल भेट स्वरूप चढाये गए।हवन पूजन के उपरांत उपस्थित सभी लोगो को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक गायत्री देवी, आरके सिंह, प्रधानाचार्य ज्योति, निर्मल रानी, खुशवू मौर्य, दिशा मौर्य, सोनाक्षी सैनी, राजकुमारी, संजू प्रजापति, अर्जुन मौर्य आदि सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।।