उत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली
रज़ाकार को बटे वालियन्टरस कार्ड

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में 107 वां उर्से रज़वी को लेकर आज उर्स स्थल जामियातुर्रजा मे रज़ाकार को वालियन्टरस कार्ड बाटें गये l आज सभी ब्रांचों के वालियन्टरस मौजूद रहे l जिसमें जमात की ब्रांचों में बांनखाना, करगैना, चंदपूरी, बीचपूरी, महेशपुर, शेरगड़, मवई कादियान बहेड़ी, शाही, आंवला, अलीगंज, खैलाम, धनतीया, बीसलपुर, पूरनपुर, मजनूपूर, फ़ाइक इनकलेव, बिधौलिया, मीरगंज, अटरिया, कानधारपुर, कैंट, फतेगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिम, भागवनतापुर आदि ब्रांच के अलावा जमात से जुड़े तमाम सदस्य उर्स स्थल पर उपस्थित रहे l।



