
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व कांग्रेस मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ उनके बेटे अकील मुस्तफा की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी और बेटी तथा बहू पर यह मामला पंचकूला के मांसा देवी कॉम्प्लेक्स थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 61 के तहत दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि 35 वर्षीय अकील, जो पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस करते थे, की 16 अक्तूबर की रात पंचकूला स्थित घर में मौत हो गई थी। परिवार ने शुरुआत में इसे दवाओं की ओवरडोज से हुई मौत बताया था लेकिन बाद में 27 अगस्त का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें अकील ने अपने पिता पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया था।
उसने यह भी कहा था कि पूरा परिवार उसकी हत्या या उसे झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अकील के परिचित शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस आयुक्त को शिकायत भेजी और मामले की गहन जांच की मांग की। उनका कहना था कि अकील की मौत संदिग्ध हालात में हुई है और इसे हत्या के रूप में जांचा जाना चाहिए।