लू और भीषण गर्मी से छात्रों को राहत, जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूलों के समय में किया बदलाव

गौरव कुशवाहा
देवरिया। जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और प्रचंड लू को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को जारी आदेश के तहत जिले के कक्षा 8 तक के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों द्वारा संचालित सभी विद्यालयों का संचालन अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि गर्मी से किसी भी छात्र को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्कूलों में छाया की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता एवं प्राथमिक चिकित्सा की तैयारी अनिवार्य रूप से की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेज गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए स्कूलों में किसी भी प्रकार की आउटडोर शारीरिक गतिविधियां जैसे खेलकूद, परेड, सभा आदि नहीं कराई जाएंगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल प्रशासन इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं।



