25 हज़ार के इनामी गैंगस्टर रविंद्र यादव को देवरिया पुलिस ने दबोचा, लंबे वक्त से था फरार

गौरव कुशवाहा
देवरिया। जनपद पुलिस ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी रविंद्र यादव को धर दबोचा। बघौचघाट पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर पकहाँ विहार बॉर्डर से उसे गिरफ्तार किया। रविंद्र यादव लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह जनपद का शातिर अपराधी माना जाता है।
एसपी विक्रान्त वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेन्द्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। नगर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गठित टीम को इस सफलता के लिए रवाना किया गया था। पुलिस टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रविंद्र यादव को पकड़ा।
पकड़े गए अभियुक्त रविंद्र यादव पुत्र नघूनी यादव, निवासी सुन्दरपुर थाना बघौचघाट जनपद देवरिया, पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट समेत एनडीपीएस एक्ट के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रविंद्र यादव पर कोतवाली सदर और रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वह मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। इसके अलावा उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी पहले ही की जा चुकी है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना बघौचघाट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार अस्थाना, कांस्टेबल गुड्डू कुमार और कांस्टेबल अकलेश कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी विक्रान्त वीर ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह का सख्त अभियान जारी रहेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।