उत्तर प्रदेशदेवरिया

सभी एसडीएम करें पीएम किसान कैंप का निरीक्षण: एडीएम वित्त एवं राजस्व

  • पीएम किसान कैंप के तीसरे दिन 24 मई को 127 गांवों में लगेगा कैंप
  • कैम्प के दूसरे दिन आज 3649 किसानों ने किया आवेदन , 2389 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

देवरिया। दिनांक 23 मई 2023 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ उप कृषि निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत भीमपुर इंदापुर एवं रामपुर चंद्रभान का औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत भीमपुर में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, ग्राम पंचायत हिरिंदापुर में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत रामपुर चंद्रभान में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए जिसे कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा रजिस्टर पर दर्ज किया गया है और किसानों का तत्काल समाधान कराया गया है। अभियान के दूसरे दिन 3649 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 2389 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और जिस जिस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैंप आयोजित किए जा रहे हैं उसका औचक निरीक्षण करें । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक किसानों की कैंप में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फलीभूत हो सके। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि 10 जून तक जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन 24 मई को जनपद के 127 ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिन 127 गांव में कैंप का आयोजन होना है उनमें ब्लाक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापार, लवकनी गंगा, खुदिया बुजुर्ग, बढया हर्दो, गंगा चक, बिजौली भईया, करजहा, सिसई गुलाब राय , परसिया देवार, हरना डीह, ब्लाक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरी, पिपरा पुरन, खोखरवर, बाकी सिंगही, एकडगा, बरवा, खुदिया मिश्र ,खुखुन्दू, नरगा, बरडीहादल, टेकनपुरा, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला अहिवरन राय, दास नरहिया, रतसिया, विशुनपुरा, कोठा, पिपरा दक्षिण, ब्लॉक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर , लक्मी पुर, बैद्य मिश्रोली, दनउर, सकरापार, खजुरी करौता,सलहपुर, पिपरा देवराज, ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियारा जगदीश, अजना, महल मजरिया, सतोतर, चौमुखा, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौती लाला , सुकरौली, कटियारी, बगही, बरेजी, . एकोना, बभनौली छत्रिय, ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भरौली, जिरासो , पुरादाखिला, रामपुर बछउर, पिपरा भानमती, बजरिया, बर्सीपार, धनौती राय , राजडिहा, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरहिया, जगल इमलिहा , नरायनपुर, गोविन्दपुर, पाण्डेचक, परसा जोकहा, विशुनपुरा, सिरजमदेई, ब्लाक रामपुर कारखाना में सिधुआ बैकुण्ठपुर, डीहा बसन्त, चकरा धुस, केसरपुर, सिरसिया, बभनी बाजार, ब्लाक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल छपौली, लुअठही, कालाबन, परसोतिमा, उसरी खुर्द, पथरहट,मदसन, देवगाव, जोगम, कुअर बखरा, खैरा बनुआ बलुआटोला, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ पाटन, कोहवलिया बाबुराय, विशुनपु भूपति, नरायणपुर, कैथवलिया, मथुराछापार, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरपुर, तुर्कपटटी, पिपरा दाउद, मुरार छापर, चकसकल गिर, सिधावे, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तारासारा खास, अनुसा, रामपुरवा, कृतपुरा, होली बलिया, जोगिया बुजुर्ग, डहरौली बुजुर्ग, डडिया, गाजीपुर भैसही, सोनबह, ब्लाक देसहीदेवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी, जिगनी बाजार, मुण्डेरा उर्फ बलुअही, बैजनाथ पुर, समोगर, डुमरी एखलास, देवरिया बुद्धुखा ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुरा , टड़वा, मदनचक, कटघरा, अहिरौली तिवारी, जगहथा, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहीपार खास, कतरारी, सोन्दा,चौमुखा, सहजौली, वरवा, छितरऊआ कैम्प कल 24 मई को आयोजित किया जाएगा।

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button