हीरामन महातम महाविद्यालय में नशा उन्मूलन पर जागरूकता अभियान

- प्राचार्या डॉ. अल्का सिंह बोलीं – नशा, परिवार और समाज दोनों को खोखला कर देता है।
देवरिया। हीरामन महातम महाविद्यालय, महुआडीह में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन नशा उन्मूलन पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वंयसेवकों ने पकड़ीहवा गांव का दौरा कर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्का सिंह ने कहा, नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है। यह मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से इंसान को कमजोर बनाता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने की जरूरत है। हमें जागरूक होकर अपने परिवार और समाज को भी इस बुरी लत से बचाना होगा।
स्वयंसेवकों ने गांव के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और परिवार पर पड़ने वाले गहरे प्रभावों को समझाया। अंताक्षरी, वाद-विवाद और प्रहसन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में सोनी गोंड और अंकिता राय ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया, जबकि वाद-विवाद में ज्योति और निर्मला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान हीरालाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवक्ता आजाद प्रसाद, विजय यादव, हरिकेश यादव समेत महाविद्यालय के स्टाफ और दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. अल्का सिंह के निर्देशन में यह जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।