नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा ठंडे पानी को लेकर नगर मे लगवाये गये चार फ्रीजर
भीषण गर्मी मे ठंडे पानी से जनमानस की बुझेगी प्यास

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

आंवला। नगर पालिका परिषद आंवला मे नगर वासियों को ठंडे पानी तथा भीषण गर्मी से निजात दिलाने को लेकर चार फ्रीजरो को लगबाया गया।

चारो फ्रीजर को नगर के मुख्य स्थानों पर लगवाया गया जिससे निकलने वाले राहगीरों, छात्र छात्राओं एवं नगर वासियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके । नगर के वार्ड नंबर 21 में ऐवरन पीसीओ , वार्ड नंबर 22 में मंसूरी चौक , वार्ड नंबर 14 में जीजीआईसी इंटर कॉलेज तथा वार्ड नंबर 10 में पटी गली मे ठंडे पानी के फ्रीजर लगवाये गये । जिसका आज नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली एवं नगर पालिका के सम्मानित सभासदों के साथ फ्रीजरों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

इस दौरान वार्ड नंबर 21 से सभासद पति बॉबी अग्रवाल, अरविंद पंडित , प्रशांत शर्मा , मीडिया प्रभारी आदिल शेख , किशोर सागर , राजेश मौर्य , दयाराम मौर्य , इबले हसन , वार्ड संख्या 22 से सभासद प्रबीन सिंह उर्फ बिल्लू , पूर्व सभासद नवीन सिंह , हसीन मंसूरी , वसीम मंसूरी , वार्ड संख्या 14 से सभासद मोहम्मद अहमद , शाकिर खां , असलम मियां , शकील नेता , वार्ड संख्या 10 से सभासद सुनील यादव , ओमकार आचार्य , राकेश गौड़ , अवनेश यादव , इत्यादि व शहर के सभी सम्मानित साथीगण मौजूद रहे ।।



