आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

नगर पालिका के 2 वर्ष पूर्ण लगभग 19 करोड़ से अधिक के हुए विकास कार्य

सभासदों ने चेयरमैन को फूल माला पहनाकर किया स्वागत और दी बधाई

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 आंवला। नगरपालिका के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली के द्वारा नगर पालिका के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वार्ड मेंबरो एव संभ्रांत गणमान्य को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपने 2 साल में लगभग 19 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों को गिनाया। जिसमें पुरैना मंदिर पर वंदन योजना के अंतर्गत एक अतिथि गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पेयजल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन डलवाना, नगर के जल निकासी योजना के तहत नाला निर्माण कार्य, तालाब और पोखर संरक्षण योजना के तहत मिजापुर रोड पर एक तालाब, शमशान भूमि अलीगंज रोड, अन्य निर्माण कार्य आदि, 8 हाई मास्ट लाइट, सरगम तिराहे से राज गार्डन तक स्ट्रीट लाइट,कैबिनेट मंत्री के कार्यालय से अलीगंज अड्डा होते हुए निधि पेट्रोल पंप तक स्ट्रीट लाइट, भूमि विकास बैंक से डॉक्टर नंदकिशोर मौर्य के क्लीनिक तक स्ट्रीट लाइट, नगरिया में गेट से अशोक के मकान तक स्ट्रीट लाइट, डॉ केपी सिंह के क्लीनिक से मनोना रोड मोड से आगे तक स्ट्रीट लाइट, 24 हाथ ठेला ट्राई साइकिल, 13 ई रिक्शा, एक टाटा मैजिक टिपर, एक कंपैक्टर मशीन, एक लिफ्टिंग मशीन, टाटा गाड़ी पर सीवर टैंक, पेयजल व्यवस्था के लिए 22 नए नल, 49 रिबोर नल, 6 दस एचपी सबमर्सिबल, 34 वाटर फ्रीजर व 400 एलईडी लाइट स्ट्रीट लाइट आदि के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कुछ जगह बारिश में जल भराव की समस्याओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि निचाई अधिक होने के कारण कुछ जगह जल भराव हो जाता है। लेकिन हम सभी मिलकर कुछ इस तरीके से उन्हें व्यवस्थित करेंगे। जिससे कि जल भराव की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सके और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। स्वयं जाकर नगर में चल रहे फब्बारों और अन्य व्यवस्थाओं को देखते हैं। अगर किसी वार्ड से किसी सभासद या किसी भी व्यक्ति की शिकायत आती तो तुरंत हम स्वयं जाकर उस समस्या का निस्तारण करते हैं। नगर पालिका की ओर से ईओ जितेंद्र कुमार जेई व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा सभासदों में रानी देवी , परवेज वेग, माया देवी, सूरजपाल, मधुसूदन सिंह, राजीव कुमार, राधेश्याम मौर्य, सुनील कुमार यादव, प्रीति, अहसानुरहमान, राम बहादुर, मोहम्मद अहमद, सुशीला प्रजापति, सकीना बेगम, अनुप्रिया, मोहम्मद खालिद, जलीस अहमद, लियाकत हुसैन, सपना अग्रवाल, सीमा, फुरकान अली, सचिन गुप्ता लक्ष्मी देवी, रंजीत मौर्य, आदि मौजूद रहे।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button