पीडिता ने लगाये भाभी और उसके भाई पर जेवरात साथ ले जाने के आरोप

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। थाना क्षेत्र के गांव रहटुईया निवासी नाजमा पत्नी सगीर खाँ ने अपनी भाभी व उसके भाई पर गाली गलौज कर जेवरात साथ ले जाने के आरोप लगाते हुए थाना आंवला में शिकायती देते हुए कार्यवाही की मांग की। पीडिता ने बताया कि वह तलाकशुदा गरीब महिला है तथा वह अपने भाई के साथ अपने दो बच्चे के साथ रहती हैं। भाई आंखों से कमजोर हैं। दिनांक 21.06.2025 सुवह 7 बजे पीडिता की भाभी के बुलाने पर उसका भाई निवासी मोहल्ला मुंसिफ कोर्ट के पीछे आंवला बरेली उसके घर आया तथा पीडिता के साथ गाली गलौज करने लगा। पीडिता की भाभी अपने भाई के साथ अपने घर चली गयी तथा साथ में घर में रखे सभी माल जेबराज अपने साथ ले गयी । जेवरात के बारे मे भाभी से पूछताछ करने पर पीडिता की भाभी व उसकी मां आग बबूला हो गयी तथा गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए पीडिता व उसके पुत्र को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी।पीडिता ने थाने जाकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।



