बस्ती

38 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी 

सेवरही,कुशीनगर।
स्थानीय थाना क्षेत्र सेवरही पकडीहार पूरब पट्टी मे सरसो की खेत मे दुदही निवासी प्रभु ब्याहुत की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी।
   मंगलवार की सुबह सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ियार पूरब पट्टी जीनबाबा स्थान से दमकल बासी नदी के तरफ जाने वाली सडक के किनारे सरसो के खेत मे एक अज्ञात लाश देखकर ग्रामीणो ने सेवरही थाने को सुचित किया।,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज व थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुच कर मौके का निरिक्षण किया ,। मृतक 38 वर्षीय युवक की पहचान प्रभु ब्याहुत पुत्र संतोष व्याहुत निवासी दुदही बाजार निकट धर्मशाला होने  पर उनके घर वालो को सूचना देते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
     सूत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ कि एक घटना मे पहले पिता चल बसे तीन बहन के बाद एकलौता बेटा जो अब नही रहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button