फ़ाइलेरिया का परजीवी रात के समय में सक्रिय होते: सीएमओ

लखनऊ। राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोसाईंगंज ब्लाक में फ़ाइलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए नाईट ब्लड सर्वे(एनबीएस) 18 से 22 नवम्बर तक चलेगा।एनबीएस के लिए गोसाईंगंज में एक रेंडम साईट महमूदपुर और एक सेंटीनील साईट रहमत नगर का चुनाव किया गया है और हर साईट से 300 लोगों के रक्त के नमूने लिए जाने का लक्ष्य है। ये बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.बी.सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि रक्त के नमूने रात के दस से दो बजे तक लिए जा रहे हैं क्योंकि फ़ाइलेरिया का परजीवी, माइक्रोफ़ाइलेरिया रात के समय में सक्रिय होते हैं। अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो सदस्यीय चार टीमें गठित की गयी हैं। 20 साल से अधिक आयु के लोगों के रक्त के नमूने लिया जा रहे हैं क्योंकि फ़ाइलेरिया का मच्छर काटने के बाद लक्षण आने में पांच से 15 साल लग जाते हैं।अब तक रक्त के 302 नमूने लिए गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल नवम्बर माह में जनपद की सभी सीएचसी की कुल 44 साईट में एनबीएस आयोजित किया गया था जिसमें गोसाईंगंज की एक साईट में माइक्रोफ़ाइलेरिया रेट एक फीसद से अधिक निकल आया था बाकि अन्य 43 साईट एनबीएस में पास हो गयीं और वहां प्री ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे (टास) का आयोजन होगा।
इस साल फरवरी में गोसाईंगंज में सर्वजन दवा सेवन(एमडीए) अभियान चलाया गया था। फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए यहां एनबीएस कराया जा रहा है जिसमें आशा कार्यकर्ता,प्रधान सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताय वर्तमान में लखनऊ में फ़ाइलेरिया के 2528 मरीज हैं जिनमें लिम्फोडिमा के 2500 मरीज और हाइड्रोसील के 28 मरीज हैं।



