उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

पड़रौना, कुशीनगर

 

पड़रौना नगर स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में चल रहे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दिन अंडर 14 व अंडर 17 के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अंडर 14 व अंडर 17 की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 14 के बालक वर्ग हाटा तहसील ने पड़रौना को 8 अंकों से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में पड़रौना ने कसया तहसील को 25 अंकों से पछाड कर जीत का परचम लहराया। इसी तरह अंडर 17 में बालिका वर्ग में हाटा तहसील ने 24 अंक हासिल कर विजेता बना। वहीं पड़रौना तहसील को 17 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग में हाटा तहसील विजेता बना जबकि कसया उपविजेता रहा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला रोमांचक रहा। जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र व शाहिद अनवर प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, विद्यालय के प्रबंधक मनोज शर्मा सास्वत आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हौसला आफजाई की और कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ कर दुनिया में पहचान बनाई जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि, संरक्षक डॉक्टर गोरख राय, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य साधु शरण पांडेय, जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राय, प्रधानाचार्य नारायणपुर कोठी रामाश्रय प्रसाद, अमित राव अवधेश प्रसाद प्रदीप मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, संदीप कुमार, विवेक शर्मा, उषेश पांडे, कैलाश पति त्रिपाठी, हरिकेश कुमार, छितौनी इंटर कालेज से आकाश सिंह, खड्डा से ब्यास यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button