बहराइच: कदम पुलिया से नहर में गिरी महिला, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

बहराइच। जनपद के ओरीपुरवा गांव निवासी एक महिला सोमवार को रहस्यमय हालत में लापता हो गई। परिवार और गांव के लोग नहर में महिला के कूदने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू कर दी है। अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
सुजौली अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से निकलने वाले सरयू नहर के कदम पुलिया पुल के पास ग्राम पंचायत चफरिया के ओरी पुरवा गांव निवासी नेहा (28) पत्नी प्रदीप की पत्नी सरयू नहर के पुलिया से जा रही थी। सोमवार सुबह अचानक महिला पुलिया से गिर कर नहर में डूब गई। सूचना मिलते ही आसपास ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई। मामले की सूचना थाना सुजौली प्रभारी ब्रह्मा गौड़ को दी गई।
प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ व उपनिरीक्षक शंकर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप साहू ,अखिलेश चौहान मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि महिला के डूबने की जानकारी मिली है। मौके पर उपनिरीक्षक शंकर सिंह मौजूद है महिला का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर में पानी ज्यादा होने के कारण महिला को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है।



