छत के मलबे के नीचे दबे चार मजदूरों की मौत

लखनऊ। नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में मकान की शटरिंग खोलने समय छत गिरने के बाद मालवे में करीब दर्जन भर मजदूरों को कल दोपहर से आज सुबह तक चले बचाव और राहत कार्य के दौरान बाहर निकाला गया है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर चार मजदूरों की मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव नगला हुकुम में रहने वाले महाबीर नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा था। कल दोपहर को लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी, तभी शटरिंग खोलते समय छत भर- भराकर गिर गई। इस घटना में दर्जन भर मजदूर मलवे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि कल दोपहर से शुरू हुआ बचाव एवं राहत कार्य आज सुबह तक चला।
इस दौरान 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों के नाम जीशान पुत्र जाहिद उम्र 22 वर्ष, शकीरा पुत्र सरफराज उम्र 38 वर्ष, कामिल पुत्र सरफराज उमर 20 वर्ष, नदीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र 25 वर्ष, दानिश पुत्र आशिक उम्र 21 वर्ष निवासी जनपद अलीगढ़, फरदीन पुत्र सरफराज उमर 18 वर्ष निवासी जेवर, शकील पुत्र सरफराज उमर 38 वर्ष, कामिल पुत्र सर्फराज उम्र 20 वर्ष, नदीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जेवर तथा जीशान पुत्र जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी जेवर है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उपचार के दौरान जीशान ,शाकीर, नदीम और कामिल को मृत घोषित कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में थाना रबूपुरा के वरिष्ठ उप निरीक्षक अश्वनी यादव ने मकान का निर्माण करवा रहे महावीर के खिलाफ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है।



