‘वो भी तो आदमी हैं, कहीं और छू देते तो…’, हिजाब खींचने पर नीतीश के सपोर्ट में संजय निषाद का आपत्तिजनक बयान

पटना में नवनियुक्त महिला डॉक्टर उस समय असहज हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान उसके चेहरे से हिजाब हटा दिया। हिजाब खींचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि महिला डॉक्टर नुसरत को सीएम नीतीश ने पहले नियुक्ति पत्र दिया। इसके बाद पूछा कि ये क्या है? फिर उन्होंने हिजाब को नीचे किया। पीछे से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ऐसा करने से रोक भी रहे थे। बगल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य अधिकारी हंसते दिखाई पड़े। वहीं, इस घटना के बाद यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विवादित बयान दिया है।
संजय निषाद का पूरा बयान-
संजय निषाद ने कहा, ”वो भी तो आदमी हैं। नकाब छू दिया तो इतना हो गया, कहीं और छूते तब क्या हो जाता। कहीं चेहरा वेहरा छुआ जाता, कहीं और उंगली पड़ जाती तो क्या होता।” संजय निषाद के इस बयान पर विवाद हो रहा है।
‘मैंने हंसते हुए…’, विवाद बढ़ने पर दी सफाई
विवाद बढ़ने और भारी आलोचना का सामना करने के बाद अब संजय निषाद ने सफाई दी है। मंत्री ने कहा, “मैंने सिर्फ बात को टालने और विवाद न बढ़े इसलिए ऐसा कहा था। गांव देहात में, पूर्वांचल में बात टालनी होती है तो कहते हैं कि फलनवा ई बतिया कहल अउर कुछ नाहीं कहल नै, छोड़ै जाए दा।” आगे उन्होंने कहा, ”मैंने हंसते हुए सहज भाव में ऐसी बात कही थी। अगर किसी को उनके बयान का बुरा लगा तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं।”



