सावन माह को लेकर मंडलायुक्त व डीआईजी सतर्क, तैयारियों की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा

गौरव कुशवाहा
देवरिया। आगामी सावन माह में जनसुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा और शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन सुनिश्चित करने हेतु गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और पुलिस उप महानिरीक्षक शिवासिम्पी चिनप्पा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर शांति व सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रियों व शिवभक्तों की सुरक्षा और सहूलियत सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने नदियों व घाटों पर बैरीकेटिंग, सुरक्षा बलों की तैनाती, और चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ अस्थायी विश्राम स्थलों, पेयजल व सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण, जाम प्रबंधन, और संवेदनशील स्थानों की निगरानी को लेकर सभी विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करना होगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्रमुख स्थलों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया।
डीआईजी शिवासिम्पी चिनप्पा ने बैठक में कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने सभी थानों में नियमित गश्त, संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग और खुफिया इकाई की सक्रियता पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने मंडल स्तरीय अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।