उत्तर प्रदेश
उच्च अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की फरियाद – दिलाया न्याय का भरोसा
थाना समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त बस्ती व आई0जी0 बस्ती द्वारा जनसुनवायी कर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिये । आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर०के०भारद्वाज द्वारा जनपद बस्ती के थाना कलवारी पर जनसुनवाई की गयी । इस अवसर पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु तथा प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि पीडित को न्याय मिले। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा थाना कलवारी के बीट सूचना रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष कलवारी व अन्य पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।





