सावन मास से पूर्व दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

गौरव कुशवाहा
देवरिया। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और आस्था की भावना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सलेमपुर स्थित प्राचीन दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का संयुक्त निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सावन मास के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन, तथा श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर, प्रवेश और निकास मार्गों, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग स्थल, मेडिकल सुविधा, सुरक्षा इंतजाम तथा CCTV निगरानी प्रणाली का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों, होमगार्ड व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण, ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती और पार्किंग स्थल की व्यवस्था के निर्देश भी मौके पर दिए गए।
अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।