कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

गौरव कुशवाहा
देवरिया। जनपद में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को चण्डिका छात्रावास के पास हुई पुलिस कार्रवाई में तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।
एसपी विक्रान्त वीर के निर्देशन और एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने यह सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए तिवारीपुर, बरहज निवासी शिवम गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनमें एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (UP 52 CC 1792) की चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में पहले ही दर्ज हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार उक्त बाइक की चोरी 25 मई को परमार्थी पोखरा क्षेत्र से हुई थी, जिसके संबंध में मुकदमा संख्या 568/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ इस वाहन चोरी का सफल अनावरण हुआ, बल्कि आरोपी के पास से बरामद दो अन्य मोटरसाइकिलों (UP 55 AJ 2914 और UP 53 EK 5080) की भी शिनाख्त की जा रही है। संबंधित थाना क्षेत्रों को इस संबंध में सूचित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शिवम गुप्ता वाहन चोरी के मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है और उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है। वाहन चोरी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई है।
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक रामलक्ष्मण सिंह, रिजवान अली और कांस्टेबल विक्रांत सिंह, आदेश सिंह कौशिक, रामराज यादव तथा कृष्ण गोपाल गोड़ शामिल रहे।



