लखीमपुर खीरी: कमरे में संदिग्ध हालत में युवती की मौत, खिड़की तोड़कर भागा प्रेमी

पलिया कलां। थाना क्षेत्र के गांव पटिहन के मजरा इंदिरा आवास कॉलोनी में शुक्रवार की रात अपने कमरे में सो रही किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि आहट मिलने पर उसके भाई ने जब खिड़की से झांककर देखा तो एक युवक उसकी बहन का गला दबा रहा था।
भाई की कमरे की कुंडी बाहर से बंद करते ही युवक खिड़की तोड़कर भाग निकला। उसका मोबाइल और चप्पल कमरे में ही छूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल, चप्पल को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गांव इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी संतोष ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खा पीकर अपने कमरों में सोने चले गए। उनकी पुत्री आरती (19) भी अपने कमरे में चली गई। शनिवार की तड़के करीब 3:30 बजे उनके बेटे दीपक को आरती के कमरे में किसी पुरुष के होने की आहट सुनाई दी।
इस पर वह उठकर कमरे के पास गया और खिड़की से झांककर देखा तो उसके नजारा देख उसके होश उड़ गए। पिता के मुताबिक कमरे में घुसे पड़ोसी गांव राजा टॉपर गजरौरा निवासी राजकुमार उर्फ राज आरती की पिटाई कर उसका का गला दबा रहा था। यह देख दीपक ने शोर मचाया और कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी।
शोर होने पर परिजन जब तक मौके पर पहुंचते। इससे पहले ही आरोपी राजकुमार उर्फ राजा कमरे की खिड़की तोड़कर भाग निकला। परिजन कुंडी खोलकर कमरे के अंदर गए और आरती को हिलाया डुलाया, लेकिन वह मृत अवस्था में मिली। आरोपी की चप्पलें और मोबाइल कमरे में पड़ा था। युवती को मृत हालत में देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसओ पंकज त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। युवती के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर मिले आरोपी के मोबाइल और चप्पल को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवती के पिता ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजा के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
एसओ पलिया पंकज त्रिपाठी ने बताया कि युवती का शव कमरे में मृत अवस्था में बरामद हुआ है। उसके पिता ने राजकुमार उर्फ राजा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। आरोपी को हिरासत मेंं लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु कैसे हुई, इसका खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर बिदुंओ पर गहराई से जांच कर रही है।