अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिद्धार्थनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शासकीय अशासकीय मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य को ज्ञापन सौंपा, के कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि जनपद में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय, मानक विहीन भवन में चलाए जा रहे विद्यालय, बिना खेल मैदान के चलाए जा रहे विद्यालय व एडमिशन, ड्रेस व किताबों के नाम पर धन उगाही कर रहे।
विद्यालयों को चिन्हित कर शासन द्वारा अभियान चलाकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जाय। विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा जिले में अवैध रूप से कोचिंग सेंटरों का संचालन हो रहा है जो बिना रजिस्ट्रेशन के दुकानों की तरह संचालित किया जा रहा है ऐसी कोचिंग को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उनको बंद कराया जाए, चेतावनी दी गई कि 10 दिन के अंदर ऐसे संस्थानों विद्यालयों व कोचिंगो के उपर शक्त कार्यवाही नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिद्धार्थनगर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उक्त अवसर पर जिला सहसंयोजक आकर्ष, आलोक सिंह, सौरभ पांडे, अभिषेक पांडे, विमल पांडे, यस शुक्ला,प्रियांशु श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवासतव,गौरव, इमरान, अर्जुन यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।