दलित बस्ती में जनआशीर्वाद का उत्सव बना राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का जन्मदिन

- वृक्षारोपण के साथ मनाया गया खास दिन
दिलीप भारती
सलेमपुर। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का जन्मदिन बुधवार को सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव की दलित बस्ती में एक जनसंपर्क और जन आशीर्वाद उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने आत्मीयता के साथ मंत्री के प्रति अपना स्नेह और समर्थन प्रकट किया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बस्ती की एक दलित महिला ने केक काटकर मंत्री के जनसेवा के प्रति कृतज्ञता जताई, और उपस्थित जनसमुदाय को मिठाई खिलाकर इस खास दिन को साझा उत्सव में बदल दिया। गांव की गलियों में फूलों, नारों और खुशी की रौनक देखने लायक थी।
भाजपा नेता अवधेश यादव ने कहा कि पार्टी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को साकार करने के लिए यह आयोजन दलित बस्ती में रखा गया। उन्होंने कहा कि विजयलक्ष्मी गौतम न केवल मंत्री हैं बल्कि हर वर्ग की हितैषी जनसेवक भी हैं।
इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में हरियाली और समृद्धि की कामना का प्रतीक रहा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने मंत्री के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गांवों को सड़कों से जोड़कर ग्रामीण जीवन को नई दिशा दी है।
कार्यक्रम में आदित्य पटेल, अमित गुप्ता, दिलीप विधान, फैज आलम, अशोक कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे।