केमिकल युक्त रंगों से बचने की दिलाई गई शपथ

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु नगर पंचायत स्थित हथिहवां में आज मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी के द्वारा होली त्यौहार में केमिकल युक्त रंगों से बचने की शपथ दिलाये। पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत मथुरा प्रसाद ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में बच्चों को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण में बच्चों से कहा गया कि आने वाला त्यौहार होली को लेकर सभी बच्चे केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें तथा ऐसे सामान को ना जलाएं जिसके धुएं से लोगों को नुकसान पहुंचता है । शपथ ग्रहण के बाद प्रबंधक सविता चौधरी ने बच्चों को बताया कि हमें केमिकल युक्त रंग हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। त्योहारों पर कम से कम एक पौधा अपने आसपास या विद्यालय में लगाने का संकल्प लें।
उन्होंने बताया कि होलिकोत्सव में हरे वृक्ष, टायर और प्लास्टिक जलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसको हमें नहीं जलाना चाहिए। होलिकादहन पर हमें सूखी लकड़ियों व उपलो को जलाना चाहिए। शपथ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी प्रबंधक सविता चौधरी, सुरेंद्र सर, मुलायम, सर्वजीत, मनोज, उमेश, शत्रुहन, प्रिंस, ज्योति, सुरभि, इशानी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।