DM सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, ADM ने 15 से 50 प्रतिशत बढोत्तरी का प्रस्ताव किया जारी
1 अगस्त से लागू हो जाएंगी प्रस्तावित दरें

लखनऊ : लगभग 10 वर्ष बाद राजधानी में डीएम सर्किल रेट में 15 से 50 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। कृषि भूमि में 15 प्रतिशत, आवासीय भूमि में 25 प्रतिशत, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लिए 20 प्रतिशत और व्यावसायिक भूखंड, दुकान, गोदाम व कार्यालय के लिए 20 से 40 प्रतिशत और व्यावसायिक व वाणिज्य भूमि में 50 प्रतिशत सर्किल रेट की बढ़ोतरी की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रस्तावित दरों की सूची जारी की और बताया कि 2 से 17 जुलाई के बीच आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 1 अगस्त से प्रस्तावित दरें लागू कर दी जाएंगी।
ये होंगी नई दरें
– कृषक भूमि – औसतन 15 प्रतिशत
– अकृषक भूमि – औसतन 25 प्रतिशत
– मल्टी स्टोरी बिल्डिंग फ्लैट – औसतन 20 प्रतिशत
– विभिन्न दुकान, गोदाम, कार्यालय व अन्य में 20 प्रतिशत वृद्धि
– कुछ राजस्व ग्राम, माेहल्ले में दुकान, कार्यालय, गोदाम में 40 प्रतिशत वृद्धि
– व्यावसायिक व वाणिज्य भूमि में 50 प्रतिशत वृद्धि
प्रमुख सड़कों की प्रस्तावित दरें
प्रति वर्गमी में न्यूनतम अधिकतम
किसान पथ, आउटर रिंग रोड 15000-20000
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 6000-10000
अम्बेडकर चौराहा गोमती नगर से दयाल पैराडाइज 66000
गोमती नगर विस्तार थाने से सीएमएस तक 55000
जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नं 7 से शहीद पथ तक 55000
विभूति खंड चौकी से हयात रेजीडेंसी होटल 70000
फैजाबाद रोड पर लेखराज पुलिस चौकी 49500
आम्रपाली मार्केट चौराहे से रिंग रोड तक 49500
गोल मार्केट से निशातगंज पुल के नीचे फैजाबाद रोड तक 53000
कपूरथला चौराहे से अलीगंज योजना सेक्टल एल 54000
प्लासियो मॉल से इकाना के बीच 52000
बेस्ट प्राइस से सुल्तानपुर रोड तक 50000
शहीद पथ से सुशांत गोल्फ सिटी 50000
अवध शिल्प ग्राम चौराहे से अवध विहार जाने वाली सड़क 40000
नीलमथा अंडरपास से विजय नगर चौराहे तक 40000
पुलिस चौकी वृंदावन से सेक्टर 10 जाने वाली सड़क 40000
मामा चौराहे से उतरेटिया स्टेशन तक 40000
पिकैडली चौराहे से परिकल्प भवन तक 40000
बंगला बाजार पुलिस चौकी से फीनिक्स मॉल, कानपुर रोड 40000