हनुमान जयंती पर सिरसा में निकाली गयी शोभायात्रा

प्रयागराज, मेजा : हनुमान जयंती पर सिरसा कस्बे के हनुमानगढ़ी व श्रीनाथ बाबा मंदिर से गुरुवार को सजधज के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। नगर पंचायत सिरसा के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता रतन केशरी की अगुआई में निकली इस शोभायात्रा में बजरंगबली के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह यात्रा बाबा मंदिर से उठने के बाद नगर भ्रमण के साथ हवन और हनुमान जी की आरती के साथ पूरी की गई। शोभायात्रा के आयोजक व भाजपा नेता रतन केशरी सिरसा कस्बे के बड़े व्यवसायी परिवार से हैं। उन्होंने कहा, भगवा ध्वज, डीजे, हाथी, घोड़े के साथ अबीर गुलाल और भक्तों की टोली की मस्ती से कस्बे से एक ही आवाज निकल रही थी, जय हनुमान, जय हनुमान, जय श्रीराम। इस शोभायात्रा में भक्तों की सुविधा हेतु जगह जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ यह साबित कर रही थी कि रतन केशरी की बाजारवादी में अच्छी पकड़ है। उन्होंने बताया कि बभनौटी, पूरा जगन्नाथ, कटरा अजीब बेग, गुड़हट्टी, रमकियांन, महुवा कोठी, कप सहाई सहित हर मुहल्ले में यात्रा में आए हुए भक्तों पर पुष्प वर्षा की जाती रही। यात्रा में पारस केशरी, सत्य प्रकाश केशरी, राजीव केसरी,संजीव केशरी, अनमोल केशरी, बिपिंन केशरी, शोभित,किशन,लल्लू केशरी, मंजीत सेठ, व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश केशरी, रमेश केशरी, सिंटू सेठ, कमला कांत सेठ, मनोज केशरी, राणा सेठ, बनवारी लाल, गोल सेठ, शिशिर, बनवारी लाल केशरी, प्रेमचंद केशरी सहित दर्जनों युवा हनुमान जयंती पर अबीर गुलाल लगाकर जयकारे लगाते रहे।