आंवलाउत्तर प्रदेशबरेली

एसडीएम साहब ! क्या आपका कानूनगो खेल रहा रिश्वतखोरी का खेल ?, सिर पर लेकर घूम रहा आरोपों की गठरी, किसान परेशान

तहसील क्षेत्र से कानूनगो पर रिश्वतखोरी के आरोप जैसे अनेकों मामले आ चुके सामने

  1. ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

आंवला। बरेली। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के रिश्वतखोरी नाम के धंधे को बेखौफ अंजाम देने का काम कर रहे हैं या यूं कहिए माननीय योगी जी की सरकार को पलीता लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे।

कहने को तो आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन आरोप लगने की भी कोई सीमा होगी भई एक नहीं दो दो नहीं तीन तीन नहीं चार और एक ही तहसील क्षेत्र से भाई आखिर कुछ तो झोलझाल है साहब?

आपको बता दें आंवला तहसील क्षेत्र के फतेहगंज की रहने वाली महिला ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत कर आरोप लगायें हैं कि आंवला तहसील में तैनात कानूनगो ने पहले उसकी भूमि के कुछ हिस्से पर उसके गांव के दबंगों से सांठगांठ कर कब्जा करा दिया। उसके बाद कानूनगो ने कराये गये कब्जे को हटाबाने के नाम पर उससे पांच हजार रुपए ले लिए। रूपये देने के भी कब्जा नहीं हटा तो उसने उपजिलाधिकारी आंवला से शिकायत की । शिकायत के बाद दिनांक 25-12-2024 बीते बुधवार को कानूनगो मौके पर पहुंचे । आरोप है और अपनी हांकते हुए सही नाप कराने के नाम पर फिर पचास हजार की मांग कर डाली। मोटी रकम मांगने पर उसके पुत्रों द्वारा विरोध किया गया तो कानूनगो बगैर नाप किये एसडीएम से अपनी नपत करा लेना का ताना मारकर चले गए।

महिला के पुत्र व पिता तिरखू ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कानूनगो जहां भी नपत करने गये वहां दोनों पक्षों से अबैध रूप से धन उगाही कर उन्हें आपस में खूब लड़वाने का काम करते हैं आरोप है उनके पास के गांव रघुवीरपुर में भी रूपये लेकर इन्होंने दो पक्षों को खूब लड़वाया। इस्माईलपुर में भी जमीनी विवाद में इन्होंने दोनों पक्षों से रूपये लेकर उनको आपस में खूब लड़वाया। आरोप है कि कानूनगो की ससुराल के लोगों ने भी उनको बताया कि रूपये और पीने के लिए बोतल लेकर खूब लड़वाया।

अब आप समझ सकते हैं कि कहीं कोई एकाध जगह की बात हो तो अलग है लेकिन यहां तो हर जगह यही आरोप, खैर ये तो आगे देखने योग्य होगा कि मामले में शासन प्रशासन के लोग कानूनगो साहब को शाबाशी देकर छोड़ देते हैं या कुछ कार्यवाही भी होगी।

*उपरोक्त मामले में संबंधित कानूनगो से बात की गई तो सभी आरोपों को निराधार बताया*

संबंधित समाचार

Back to top button