Fri Jul 11 2025 20:04:06
उत्तर प्रदेशलखनऊ

15 जुलाई को संगोष्ठी व अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊlफखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में 15 जुलाई को 4:30 बजे साय काल अवार्ड एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैlइस कार्यक्रम के संयोजक एसएन लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रेमचंद सभागार प्रथम तल हिंदी संस्थान में आयोजित किया गया हैlइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री सरदार परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री अतहर नबी सचिव हिंदी उर्दू साहित्यिक अवार्ड कमेटी, प्रोफेसर सैयद शफीक अहमद अशरफी सीईओ सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री अहमद इब्राहिम अल्वी करेंगेl श्री एसएन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उर्दू फरोग के दीगर जराए विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है तथा इस अवसर पर डॉ सीमा सिद्दीकी डॉक्टर हिना कानपुर डॉ यासिर जमाल डॉक्टर नुजहत फातिमा डॉ अब्दुल को दूर वादा गुलाम अब्बास हल्लोरी अपना अपना लेख प्रस्तुत करेंगेl

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button