अन्य

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद ।

रिपोर्टर - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल सिद्धार्थनगर। । सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद सिद्वार्थनगर सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में अनूप कुमार मिश्र मय टीम के द्वारा आज दिनांक 30.08.2024 को अन्तर्राज्यीय 06 नफर शातिर चोर को रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर के दक्षिणी दिशा में निर्माणाधीन प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया गया है। अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों के पास से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 161/2024 धारा 308(8),317(4),319(2), 318(4),338,336(3), 340(2),61(2) बीएनएस थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-* 01.प्रिन्स कुमार पुत्र नरेश महतो निवासी नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड। 02.सुमित कुमार पुत्र कुलदीप महतो निवासी नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड। 03.रोनू कुमार पुत्र श्रीराम महतो निवासी नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड । 04.राजा कुमार चौधरी पुत्र मुन्ना चौधरी निवासी बाफर टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड । 05.आनन्द कुमार नोनिया पुत्र लक्ष्मन नोनिया निवास, चिनाकुरी 3 नम्बर कोइलरी सिरीखद थाना कुल्टी जिला वर्दमान राज्य पश्चिम बंगाल । 06.राजू प्रसाद नोनिया पुत्र राजेन्द्र नोनिया निवासी धेमोमेन कोइलरी न्यू क्वार्टर खरमबाद थाना कुल्टी जिला वर्दमान राज्य पश्चिम बंगाल । *घटना का संक्षिप्त विवरणः-* प्रिंस कुमार पुत्र नरेश महतो अपने पांच अन्य साथियों/ सहयोगी सुमित कुमार, रोनू कुमार, राजा कुमार चौधरी, आनन्द कुमार नोनिया व राजू प्रसाद नोनिया को जनपद गोरखपुर लेकर आता था एवं गोरखपुर में भट्टा चौराहा तिनकोनिया नं0 01 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर में किराये का कमरा लेकर रहते थे। गोरखपुर के आसपास जिले संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज एवं कुशीनगर में साप्ताहिक लगने वाली बाजारों में जहां पर काफी भीड़ भाड़ होती थी अपने साथियों से साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी करवाता था तथा प्रिंस कुमार एवं उसके अन्य सहयोगी चोरी की मोबाइल से सिम निकाल कर अपने मोबाइल में लगाकर गूगल पे एवं फोन पे बनाकर खातों से एक दिन के अंदर एक लाख रुपये खरीदे गए खातों पर भेज कर साइबर अपराध करते है तथा लोगो को अपने को दिल्ली क्राइम ब्रांच का परिचय पत्र दिखाकर कर मुकदमा लिखाने का भय बनाकर रुपये वसूलते/ रंगदारी मांगते थे। चोरी की मोबाइल के सिम को गूगल पे, फोन पे से पैसा ट्रांसफर करने के बाद सिम को तोड़कर फेंक देता था एवं मोबाइल को झारखंड व पश्चिम बंगाल में ले जाकर सस्ते दामों में बेंच देते हैं। अभियुक्तों के पास से 01.19 अदद चोरी के एड्रायड मोबाइल भिन्न कम्पनी के 02-दिल्ली कार्इम ब्रांच के 06 अदद कूटरचित परिचय पत्र आदि अवैध कागजात बरामद किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button