संविधान ने दिया सभी को समानता का अधिकार: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री ने नीलोखेड़ी के गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

चंडीगढ़। केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ा रही है और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग का उत्थान कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप समाज का हर वर्ग स्वाभिमान से आगे बढ़े और एक जुट होकर देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करें। केंद्रीय मंत्री शनिवार को देर शाम जिला करनाल के नीलोखेड़ी के गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मनोहर लाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा, जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान कहलाया। भारतीय संविधान एक पवित्र ग्रंथ है, जब भी हम शपथ लेते हैं संविधान या पवित्र ग्रंथ गीता को साक्षी मानकर लेते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन का प्रावधान है, भाजपा सरकार ने जनता की अच्छाई के लिए संशोधन किए हैं जबकि विपक्ष की सरकार ने अपनी पार्टी की भलाई के लिए संशोधन किए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया बल्कि उनको चुनाव भी नहीं जीतने दिया जबकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें 1955 में राज्यसभा का सदस्य बनवाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया। इसके बावजूद भी पिछले लोकसभा चुनावों में विपक्ष के लोगों ने संविधान को बदलने व आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया था।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा आए थे और इस दिन हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिला और यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना खर्ची-बिना पर्ची युवाओं को रोजगार मिल रहा है। हरियाणा के परिवार पहचान-पत्र की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लोगों को घर बैठे ही पेंशन मिल रही है तथा प्रमोशन में आरक्षण दिया जा रहा है।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन बहुत संघर्ष का जीवन रहा, जिन्होंने बाबा साहेब की जीवनी को पढा है उस जीवनी को पढकर प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति को कैसे संघर्ष करना पड़ता है। बाबा साहेब इतने विद्वान थे कि उन्होंने अपनी शिक्षा और काबिलियत के दम पर ऊंचाइयों को छुआ और उसके बाद भारत के संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने आजीवन जातिगत भेदभाव, सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने भारत के संविधान में ऐसे प्रावधानों को स्थान दिया जो हर नागरिक को समान अवसर, न्याय, शिक्षा और सम्मान का अधिकार प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए पदचिन्हों और उनके आदर्शों पर कार्य कर रही है। वर्तमान में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। ऑनलाइन व्यवस्था पारदर्शी समानता बाबा साहेब की कल्पना थी, जो कि वर्तमान सरकार ने पूरी की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जितने भी स्थान है, उन्हें सरकार ने पंचतीर्थ नाम दिया है। विदेशों से भी लोग इन पंचतीर्थों को देखने के लिए भारी संख्या में आते हैं। इन पंच तीर्थों को देखकर आम नागरिकों को बाबा साहेब के जीवन के बारे में पता चलता है तथा उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में विशेष बदलाव की नींव रखी।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था और सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिलाया। उन्होंने अपने जीवन काल में दलित समाज के लिए लड़ाई लड़ी। भारत में जब पहली सरकार बनी तब केवल मात्र 14 मंत्री थे जिसमें बाबा साहब का नाम शामिल नहीं था, लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों से बाबा साहब को राज्यसभा के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को 1990 में भाजपा की सरकार ने भारत रत्न दिया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सोच के कारण 14 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चल रही है तथा प्रदेश सरकार महापुरुषों की जयंती सरकारी रूप में मना रही है। इस अवसर पर विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी, मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार श्री सुदेश कटारिया सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।