इंस्टाग्राम ठगी से ट्रांसफर ₹1.06 लाख पीड़िता के खाते में कराई गई वापस

गौरव कुशवाहा
देवरिया। जनपद की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इंस्टाग्राम पर सस्ते लैपटॉप का लालच देकर की गई ऑनलाइन ठगी में पीड़िता के खाते से ट्रांसफर हुई 1,06,476 रुपए की पूरी राशि वापस करा दी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में की गई, जिन्होंने जनपद में साइबर अपराध के विरुद्ध सक्रिय व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर मिले एक ऑफर से प्रभावित होकर सस्ते लैपटॉप खरीदने के चक्कर में आ गई और अज्ञात व्यक्ति को बताए गए खाते में पूरी राशि ट्रांसफर कर दी। जब न तो लैपटॉप मिला और न ही उस व्यक्ति से कोई संपर्क हो पाया, तब जाकर उसने पुलिस से शिकायत की।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संपूर्ण विवरण संकलित किया और तकनीकी संसाधनों के माध्यम से पूरी राशि ब्लॉक कर बैंक के माध्यम से नियमानुसार बुधवार को पीड़िता के बैंक खाते में वापसी सुनिश्चित कराई।
देवरिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लुभावने ऑफर देखकर ओटीपी, पासवर्ड या बैंक संबंधी कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें। किसी अनजान लिंक, वेबसाइट या ऐप पर पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें, क्योंकि अधिकांश साइबर ठगी इसी रास्ते होती है।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। देवरिया पुलिस ने यह भी बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।