नारी शक्ति दिवस: रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर धूमधाम से मना उत्सव, खो-खो फाइनल में क्रिश्चियन कॉलेज ने मारी बाजी

लखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को “नारी शक्ति दिवस” के रूप में मनाते हुए नवयुग कन्या महाविद्यालय में आज अंतर-महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग, खेलकूद समिति और मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने खेल और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज शरण शाही रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अध्यक्षता की और छात्राओं को नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया।
रोमांचक खो-खो मुकाबले
विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबलों के बाद फाइनल में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और मेजबान नवयुग कन्या महाविद्यालय आमने-सामने हुईं। अत्यंत रोमांचक रहे इस मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने जीत हासिल की, जबकि नवयुग कन्या महाविद्यालय उप-विजेता रहा। दोनों टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
13.png)
झांकी, पिरामिड और योग ने बांधा समां
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रही रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित छात्राओं की मनमोहक झांकी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने शानदार ह्यूमन पिरामिड प्रस्तुत किया, वहीं योगाचार्य प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में योग प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
“खेल बनाते हैं नारी को सशक्त”
प्रो. राज शरण शाही ने कहा, “नारी शक्ति साहस, नेतृत्व और आत्मविश्वास का दूसरा नाम है। खेलकूद छात्राओं में टीम वर्क, नेतृत्व और आत्मबल का विकास करते हैं। ऐसे आयोजन नारी शक्ति को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।”
11.png)
प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा, “महाविद्यालय छात्राओं को सशक्त, जागरूक और प्रगतिशील बनाने के लिए सदैव कटिबद्ध है। यह आयोजन उसी संकल्प का प्रतीक है।”
आयोजन में मिशन शक्ति समिति की संयोजिका प्रो. नीतू सिंह, डॉ. मनीषा बड़ौनियाँ, प्रो. सीमा पांडेय, ज्योति वर्मा, ऐश्वर्या सिंह, भावना एडवर्ड, दीक्षा, विमला बिंद, पूर्व छात्रा महिमा चौधरी सहित सभी सदस्यों एवं ऑफिशियल टीम (अनंजय दास, नेहा रावत, मिथिलेश, मोफिद) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की टीम मैनेजर सबा अयूब भी उपस्थित रहीं।



