विपक्ष को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब, बस्ती में बोले अनुराग ठाकुर- मोदी सरकार ने देश को भुखमरी और महामारी से बचाया

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को भुखमरी तथा महामारी से बचाया है वहीं कांग्रेस देश को कई टुकड़ों में बांटना चाहती है इसलिए वैक्सीनेशन को लेकर झूठी अफवाह उड़ा रही है।
भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी के पक्ष में नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि महामारी के समय जब देश की जनता परेशान थी उस समय गरीबों की थाली में अनाज परोसने का कार्य मोदी सरकार ने किया था जो निरंतर चल रहा है। नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराकर देश के लोगों को महामारी से बचाया था।
उन्होने कहा कि विपक्ष अपनी संभावित हार को लेकर कभी ईवीएम पर रोना रोती है तो कभी वैक्सीनेशन को लेकर झूठी अफवाह फैला रही है, विपक्ष की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है तभी परिवार के मरने के बाद उसकी हिस्सेदारी पर अपना अधिकार जमाने की बात कर रही है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। जब से श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत विकास की ओर निरंतर अग्रसर है! 25 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठा है प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की जनाधार निरंतर बढ़ती जा रही है।जिससे विपक्ष पूरी तरह से घबरा गई है और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है। संसद भवन पर हमला करने वाले हमलावरों के समर्थन में विपक्ष ने आधी रात को कोर्ट का दरवाजा खुलवा दिया था। ये लोग देश को कई टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के अस्तित्व पर विपक्ष हमेशा प्रश्न खड़ा किया है प्राण-प्रतिष्ठा से लेकर आज तक विपक्ष भगवान श्री राम का दर्शन करने से परहेज कर रही है और देश में परिवारों की मौत पर उनकी संपत्ति हथियाना चाहती है लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि बिना भगवान राम लाल का दर्शन किये बगैर कल्याण नहीं होने वाला है। श्री राहुल गांधी की जमीन खिसक गई है, अपनी जमीन तलाशने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं और देश को कई टुकड़ों में बांटना चाह रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुंडे,माफियाओं को बढ़ावा दिया है लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन में पाकिस्तान के विरुद्ध जब से सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है तब से पाकिस्तान अमन चैन की बात करने लगा है। अब हिम्मत नहीं है कि विरोधी आंख उठाकर भारत की तरफ देख ले। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा का चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर सशक्त भारत का निर्माण करने जा रहे हैं।