लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आज वोटिंग जारी है। वहीं, बाकी बची सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोरों से चल रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करने के बाद सारण पहुंचे हैं। सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की इस भूमि को नमन करता हूं। पंडाल की व्यवस्था बहुत छोटी पड़ने से ज्यादा लोग धूप में तप रहे हैं, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इस क्षेत्र का विकास कर आपकी तपस्या को जरूर लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और धाक भी है।
“आपके सपने ही मेरा संकल्प”
पीएम ने कहा, “भारत का रुतबा बढ़े ये आपको अच्छा लगेगा या नहीं? रुतबा बढ़ाने के लिए ये चुनाव है। ये चुनाव देश की साख, देश की धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। अभी हमने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया है। भारत अंतरिक्ष में इससे भी आगे जाए, भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, ये 2024 के चुनाव से तय होने वाला है। आपने देखा होगा कि हम जमीन से जुड़े इंसान हैं, इसलिए चंद्रमा पर हमने नाम ‘शिव शक्ति’ रख दिया। आपका ये मोदी, ये आपका सेवक है और सेवक भी मामूल नहीं, 24*7 सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। इसके लिए 20*7 फॉर 2047, ये मोदी की गारंटी है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और मैं उस जिम्मेदारी को बहुत ईमानदारी से निभा रहा हूं। उतनी ही ईमानदारी से आपको मैं अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं।”